back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशशोक: अधिवक्ता ममता दास को मातृशोक

शोक: अधिवक्ता ममता दास को मातृशोक

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर में साहू सदन के पास इंदिरा मार्केट के पीछे निवासरत अधिवक्ता ममता दास एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भाई प्रकाश दास की माता कंचन महंत (उम्र 75 वर्ष) का 02 अप्रैल की रात्रि में दुखद निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 4 के बैरियर के पास मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में स्वजन, परिजन, संगठनों के कार्यकर्ता, अधिवक्तागण व श्रमिक परिवार के स्नेहीजन शरीक हुए। उनके निधन पर श्रमिक संगठन ऐक्टू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments