श्रमिकों का फाइनल सेटेलमेंट किए बिना ही संयंत्र को कर दिया गया बंद
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड केटीपीएस कोरबा ईस्ट संयंत्र में काम करने वाले ठेका ठेका श्रमिकों को बिना कोई पूर्व सूचना किए, बिना कोई फाइनल पेमेंट किए उन्हें विगत जनवरी 2001 से कार्य से पृथक कर दिया गया है।
ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस ऐक्टू से संबंधित संगठन छत्तीसगढ़ पावर वर्कर्स यूनियन के महासचिव दिलेश्वर मन्नेवार ने सहायक श्रम आयुक्त कोरबा के अलावा मंत्रालय शासन प्रशासन को पत्र प्रेषित कर श्रमिकों के रोजी-रोटी से जुड़े इस ज्वलंत समस्या का निराकरण के लिए निवेदन किया है। बावजूद इसके संयंत्र से निकाल दिए गए ठेका श्रमिकों के हित में आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
आखिरकार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के डीपीएस कोरबा ईस्ट के बंद हो गए संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है।
बंद हो चुके पावर प्लांट के ठेका श्रमिकों ने आज दोपहर 01 बजे से तानसेन चौक में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया है।
Recent Comments