कोरबा (पब्लिक फोरम)। पुलिस स्मृति दिवस पर जिला पुलिस बल कोरबा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में अतिथियों ने जिले के उन सभी 13 शहीद जवानों एवं देश भर में एक वर्ष के दौरान शहीद हुए 377 पुलिस जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रृद्वांजलि अर्पित की। जिन्होंने रणक्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते समय अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।
इस अवसर पर शहीद स्मारक को फूल मालाओं से सजाया गया था। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक ननकीराम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया।
एसपी भोजराम पटेल ने परेड के पश्चात कार्यालय के मीटिंग हॉल में शहीद जवानों के परिवारजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना व निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, सीएसपी सुश्री लितेश सिंह, डीएसपी येरेवार, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर चंद्र द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक अनथराम राम पैकरा, निरीक्षक सनत सोनवानी, राकेश मिश्रा, राजेश जांगड़े, लीलाधर राठौर, विवेक शर्मा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, एसआई कृष्णा साहू, मयंक मिश्रा तथा जिले के गणमान्य नागरिक व शहीद जवानों के परिजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Recent Comments