मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबाशंभू शक्ती सेना का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

शंभू शक्ती सेना का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

कोरबा/पब्लिक फोरम/ ग्राम पंचायत नवापारा में 15 अगस्त को शंभू शक्ती सेना के पाली ब्लॉक के संरक्षक चैन सिंह पोर्ते के संचालन व मार्गदर्शन में शंभू शक्ती सेना का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुई।

शिविर के प्रशिक्षक ट्रेनर तिरुमाल रघुवीर सिंह मार्को (अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव एवं विश्व की प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ के संरक्षक तथा शंभू शक्ती सेना के संस्थापक) शंभू शक्ती सेना के प्रदेश प्रमुख राकेश सांडिल, शंभू शक्ती सेना के जिला प्रमुख जिला अध्यक्ष प्रवीण पालिया, शंभू शक्ती सेना के महामंत्री ऋषि सिदार, विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के वरिष्ठ सदस्य बी एम ध्रुव, सुखाल सिंह, खलखो जी, ग्राम पंचायत नावापारा के पूर्व सरपंच लाल सिंह पैकरा, वर्तमान सरपंच उर्मिला पैकरा, शंभू शक्ती सेना के विकासखंड अध्यक्ष पाली, पोड़ी उपरोड़ा विलियम राज, भागवत प्रसाद, शंभू शक्ती सेना की पाली ब्लॉक के जोन प्रभारी अशोक उईके, शंभू शक्ती सेना के जोन प्रभारी नवापारा दिलराज उर्रे आदि उपस्थिति रहे।

प्रशिक्षण शिविर में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इष्ट देवताओं को नमन करतेेेे हुए आह्वान करते हुए प्रशिक्षण का आरंभ किया गया। जिसमें उपस्थित सम्मानित सदस्यों का प्रशिक्षु धनु लाल टंडन, प्रकाश कुमार पाण्डेय, वीरनारायण राज, अनिल राज, उत्तम पुरुष सिंह राज, वीरेंद्र सिंह राज, नरेंद्र कुमार मरावी, प्रथम सिंह , परमेश्वर सिंह, शिवकुमार जगत, भूपेंद्र गोयल, रोशन बीटीहिमांशु केसी कंवर, देव शंकर शिव शंकर, एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के संचालन कर्त्ता बहोरन सिंह राज, चंद्रपाल सिंह, दिल भारत, रामलाल चौहान ,संतोष कुमार विनोद कुमार चौहान धर्मपाल, त्रिभुवन सिंह, प्रहलाद सिंह ,रोशन कुमार पोर्तेे, आशीष कुमार सिदार ,हरीश, युवराज आयाम, विश्वजीत कंवर ,राज श्याम, राम कुमार मरकाम, भूपेंद्र सिंह सहित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण शिविर बहुत ही ध्यान पूर्वक अटेंड किया।

आदिवासी धर्म संस्कृति को, समाज मेंं नशा मुक्त करने का एवंं उच्च उच्च शिक्षा ग्रहण करने का एवं समाज में फैली उच्च-नीच, जात- पात, क्षेत्रीरीयतावाद, को सिरे सेे नकारते हुए समाज के लिए अंतिम सांस तक समाज के लिए कार्य करने शंभू शक्ती सेना के 4 शपथ को आत्मसात करते हुए शपथ ग्रहण किया गया।

शंभू शक्ती सेना की ओर सेेेे सभी को आभार प्रकट किया गया जिन्होंने अपने कीमती समय देकर समाज के लिए आगेेेे चलने का संकल्प लिया और कार्यक्रम में शरीक हुए।

प्रशिक्षण शिविर के समापन में राकेश संडिल ने सदस्यों को “संगठन में काम कैसे करना है” विषय अपनी बात रखी। शंभू शक्ती सेना अपने ही आईडियोलॉजी पर काम करती हैं जिस की समीक्षा बैठक में की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments