शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशरेल कॉरिडोर के भूविस्थापितों का आंदोलन जारी

रेल कॉरिडोर के भूविस्थापितों का आंदोलन जारी

भूविस्थापितों ने रेलवे अधिकारियों का किया सद्बुद्धि ध्यानाकर्षण के लिए हवन

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के कृष्णा नगर इकाई समिति ने अपनी मुआवजा की मांगों को लेकर रेलवे के अधिकारियों की सद्बुद्धि व ध्यानाकर्षण के लिए हवन किया गया और कहा गया कि मुआवजा को जल्द से जल्द भुगतान नहीं करने पर मजबूरनवश उग्र आंदोलन किया जाएगा।

कृष्णा नगर इकाई समिति के सचिव सीमा देवी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 16 दिनों से धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन आंदोलन अपनी जायज 16 परिवारों की मुआवजा की मांगों को लेकर बैठे हुए हैं लेकिन रेलवे अधिकारियों ने अभी तक मुआवजा की मांगों को अनसुना कर रही है जिसे लेकर आज भूविस्थापितों ने रेलवे

विभाग के अधिकारियों की सद्बुद्धि और ध्यानकर्षित करने के लिए हवन किया गया उन्होंने कहा कि घर मकान कुआं बाड़ी आदि की मुआवजा की भुगतान रेलवे विभाग जल्द से जल्द पूरा करें यदि ऐसे नहीं करने पर मजबूरवश उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी रेलवे विभाग व प्रशासन की होगी।

हवन में बैठे ललित महिलांगे, संतोष चौहान, सुरेश महिलांगे, फूलेन्द्र सिंह, दयाराम सोनी, शिवलाल साहू, विद्याधर, अशोक साहू, मोहम्मद इलाही, राम अवतार सोनी, बंसीलाल नाग, अहिल्यादेवी, शिवकुमारी, गया बाई, मीना देवी, काशीनाथ, शांति देवी, गुरुवारी बाई, मुन्नी सिंह, दिपेश सोनी, लखन सोनवानी, तेजराम साहू, पंपा साहू, अंबिका साहू, मुमताज इलाह, शिवधारी, विजय मेहता, रेखा सोनी, सरिता सोनी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments