ऊर्जा धानी संगठन ने कहा: लंबित समस्याओं का समाधान पहले हो।
कोरबा : गत 3 फरवरी 2021 को पाली ब्लॉक हरदीबाजार तहसील के मलगांव ग्राम पंचायत में राजस्व शिविर एसईसीएल के द्वारा लगाई गई थी जिसमें ग्रामीणों का जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ पाली के अनुविभागीय अधिकारी को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी।
ग्रामीणों ने पाली के अनुविभागीय अधिकारी को नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि एसईसीएल पिछले कई वर्षों से मालगांव अमगांव सुवाभोड़ी के ग्रामीणों को गुमराह करते आए हैं और हमारी मूलभूत लंबित रोजगार मुआवजा बसाहट पुनर्वास की व्यवस्था को सुचारू रूप से स्थापित नहीं कर पाए हमारे छोटे-छोटे बच्चे कब जवान हो गए लेकिन रोजगार मुआवजा बसाहट की समस्याओं को एसईसीएल प्रबंधन समाधान नहीं करा पाए।
ऊर्जाधानी संगठन के एसईसीएल गेवरा इकाई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सह-सचिव ललित महिलांगे और संतोष राठौर ने ग्रामीणों के समर्थन करते हुए समस्याओं को राजस्व शिविर में प्रभारी अधिकारी को त्वरित निराकरण करने के लिए कहां गया और जब तक यह समस्या हल नहीं किया जाता तब तक गांव के और गांव से जुड़ा हुआ आस्था जैसी चीजों को एसईसीएल हस्तक्षेप ना करें।
Recent Comments