back to top
शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमकोरबाराजस्व मंत्री से भेंट कर जिले के भू विस्थापित किसान व श्रमिक...

राजस्व मंत्री से भेंट कर जिले के भू विस्थापित किसान व श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की ऐक्टू संगठन ने

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के कोरबा प्रवास पर आदिनिवासी गण परिषद एवं ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) के जिला प्रभारी बी.एल. नेताम एवं प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री जी से भेंट कर जिले के आदिवासियों, भू विस्थापित किसानों का विस्थापन, मुआवजा, बसाहट, नौकरी व रोजगार के सवालों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कोरबा जिले के एल्युमिनियम कारखाना वेदांता बाल्को जैसे निजी उद्योगों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश सरकार के द्वारा (राज्य शासित उपक्रमों में) विगत 2019 से बढ़ाये गए 62 साल के सेवाकाल को प्रमुखता के साथ बालको में लागू करने, अनुचित श्रम व्यवहार, श्रमिक प्रतिनिधियों का दुर्भावनापूर्ण प्रताड़ना, निलंबन निरस्त करने तथा बालको में बाहरी भर्ती बंद कर स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता दिये जाने निर्देशित करने की बात कही।

राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले के किसानों, श्रमिकों और रोजगार के मुद्दे पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रोजगार की समस्याओं को प्रमुखता के साथ निराकरण किए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल में पत्थर सिंह कंवर, राम जी शर्मा, भूपेंद्र गोंड, शिव कुमार यादव, डीकेश्वर प्रसाद देवांगन, चंद्रशेखर पटेल व देवनारायण सिंह कंवर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments