मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबाराजस्व मंत्री ने किया मुड़ापार बाजार में पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण

राजस्व मंत्री ने किया मुड़ापार बाजार में पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण

हितग्राहियों को दी बधाई, प्रदान किए आबंटन पत्र

कोरबा (पब्लिक फोरम)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मुड़ापार बाजार में पौनी पसारी योजनांतर्गत निगम द्वारा 22 लाख 82 हजार रूपये की लागत से निर्मित पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया तथा हितग्राहियों को आबंटन पत्र प्रदान किए। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम केरबा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना पौनी पसारी बाजार योजनांतर्गत निगम क्षेत्र के 04 स्थानों में 75 शेडयुक्त चबूतरे बनाए गए हैं, जिनमें से 15 चबूतरे (पसरा) का निर्माण मुड़ापार बाजार के समीप किया गया है, इन बाजारों में शौचालय, पेयजल, लाईट आदि की व्यवस्था की गई है। आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त नवनिर्मित पौनी पसारी बाजार का लोकार्पण किया, उन्होने फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर पौनी पसारी बाजार हितग्राहियों को सौपा। संबंधित हितग्राहियों को चबूतरें के आबंटन पत्र एवं उनके बैठने के लिए दरी आदि का वितरण भी उन्होने किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोगों को अपने व्यवसाय संचालन हेतु सर्वसुविधायुक्त स्थल उपलब्ध कराने व परम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देने के मद्देनजर पौनी पसारी बाजार योजना बनाई गई हैं, इस योजना के अंतर्गत कोरबा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 04 स्थानों पर शेडयुक्त चबूतरों का निर्माण कर वहॉं आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। जिन हितग्राहियों को चबूतरों का आबंटन दिया जा रहा है, उनके जीवकोपार्जन के लिए एक सुविधापूर्ण स्थान प्राप्त होगा। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने योजना के सभी हितग्राहियों को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी।

इन हितग्राहियों को मिले आबंटन पत्र

जिन हितग्राहियों को पौनी पसारी बाजार योजनांतर्गत चबूतरे (पसरे) का आबंटन आज किया गया, उनमें श्रीमती उतरा बाई, गणेशी बाई, प्रमिला चौहान, सुशीला चौहान, ममता चौहान, हीना कुम्हार, जोहरा बेगम, परदेश बरेठ, दीपक कुमार निर्मलकर, छबिलाल सेन, अजय कुमार कुम्हार, बंशीलाल कुम्हार तथा अमिया सरकार आदि हितग्राही शामिल हैं।

वार्ड क्र. 25, 26 में 33 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन – नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 26 अंतर्गत 08 लाख 60 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त सामुदायिक भवन को जनता की सेवा में समर्पित किया। इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्र. 26 में 14 लाख 71 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली का निर्माण किया जाना हैं, तो वहीं दूसरी ओर वार्ड क्र. 25 में भी 09 लाख 78 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड व नाली का निर्माण कराया जाना हैं। आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने इन दोनों विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, रवि सिंह, चंदेल, दिनेश सोनी, एल्डरमेन संगीता सक्सेना, आरिफ खान, पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, आर.पी. जायसवाल, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, राजा गुप्ता, रामगोपाल कुर्रे, बंटी शर्मा, अशोक लोध, प्रभात सिंह, उषा शर्मा, विक्की गोयल, अभय सिंह, आर.के.पटेल, अमित सिंह, राजेश यादव, सूरज सिंह, मालती बाई, विजय यादव आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments