सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमकोरबाराजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छठ घाट पहुंचकर लोगों को दी छठ...

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छठ घाट पहुंचकर लोगों को दी छठ पर्व की बधाइयां

कोरबा (पब्लिक फोरम)। अराधना का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रात:कालीन अर्घ बेला में कोरबा के एस.ई.सी.एल घाट, ढेगुर नाला घाट, बालको राम मंदिर घाट, तथा दर्री के छठ घाटों पर पहुंचकर आम नागरिकों से मुलाकात कर छठ पर्व की बधाईयां दी।

इस अवसर पर कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, बी.एन.सिंह, अवधेश सिंह, सुमेर डालमिया, दुश्यंत शर्मा, पीयूष पांडेय, राजेश सिंह, सुरेन्द्रर शर्मा, कृपाराम साहू, प्रभात डडसेना, नागेन्द्र राय, श्रीकांत मांझी, आशीष राव, पंचराम आदित्य, जयप्रकाश यादव, बुद्धेश्वर चौहान, के.के.चौकसे, कलामुदिन, शाहजहां, जे.पी.गुप्ता, राजू चौधरी, युवराज सिंह, नूर आबदीन, आजेन्द साही, अशोक मिश्रा, उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments