back to top
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमबालोदमावा नाटे मावा राज: बालोद में चिंतन शिविर संपन्न

मावा नाटे मावा राज: बालोद में चिंतन शिविर संपन्न

बालोद (पब्लिक फोरम)। आज दिनांक 28 नवम्बर 2021को जिला बालोद के गोँडवाना भवन मे “जाग आदिवासी जाग” मिशन के तहत शिक्षण, प्रशिक्षण, चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया।सर्व आदिवासी समाज व गोँडवाना गोँड महासभा जिला बालोद के अध्यक्ष यू.आर. गँगराले एवं वरिष्ठ समाज सेवी गणेश राम ओट्टी, कामता प्रसाद ध्रुव, टँडन लाल कावरे, लखन लाल मरकाम के सहयोग से कार्यशाला सम्पन्न हुई।

आदिवासी समाज के चिन्तक, विचारक व मार्गदर्शक के.आर. शाह ने शिविर में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों तथा युवक, युवतियों को प्रशिक्षित करते हुए प्रदेश मे मावा नाटे मावा राज को स्थापित करने का आव्हान किया।

मिशन का अगला आयोजन दिनांक
05 दिसम्बर को कँवर सामुदायिक भवन उसलापुर, बिलासपुर मे सम्पन्न होगा। (हरेन्द्र कुमार नेताम)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments