शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमकोरबामहापौर ने किया सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

महापौर ने किया सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

निगम द्वारा शास्त्री चौक कोसाबाडी से रिसदी चौक तक किया जा रहा है सड़क जीर्णोद्धार व डामरीकरण कार्य

कोरबा (पब्लिक फोरम)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज निगम द्वारा शास्त्री चौक कोसाबाड़ी से रिसदी चौक तक किए जा रहे सड़क जीर्णोद्धार व डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यानदेने तथा सड़क पर पानी का ठहराव न हों, इसके लिए स्लोप मेनटेन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यहॉं उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों, मार्गो का जीर्णोद्धार, नवीनीकरण व डामरीकरण हेतु जिला खनिज न्यास मद से कार्यो की स्वीकृति प्रद्रान की गई थी, जिसके तहत पूर्व में सी.एस.ई.बी.चौक से टी.पी.नगर कोरबा तक, महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर तक, महाराणाप्रताप चौक से गुरूघासीदास चौक तक, सुभाष चौक से शास्त्री चौक तक, कोसाबाड़ी चौक से तानसेन चौक तक, बुधवारी जैन चौक, निहारिका रोड सहित अन्य मार्गो का जीर्णोद्धार व डामरीकरण के कार्य कराए गए हैं। इसी कड़ी में निगम द्वारा शास्त्री चौक से रिसदी चौक तक सड़क जीर्णोद्धार व डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

आज महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम अधिकारियों के साथ उक्त डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथाब रसात के समय सड़क पर पानी का ठहराव न हों, इस हेतु स्लोप मेनटेन अनिवार्य रूप से करें ताकि पानी सड़क पर न ठहरें तथा सड़क ज्यादा समय तक टिकाऊ रहे।

निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी.सदस्य प्रदीप जायसवाल एवं पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान,  अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल, राजेश यादव, रफीक शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments