मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमभू-विस्थापित किसान अधिकार सम्मेलन कर होगा आंदोलन का शंखनाद

भू-विस्थापित किसान अधिकार सम्मेलन कर होगा आंदोलन का शंखनाद

उर्जाधानी संगठन की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले।

कोरबा : ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के कोर कमेटी एवं क्षेत्रीय अध्यक्षो की बैठक में विस्थापन और राजस्व मामलों में प्रताड़ित भूविस्थापितो और किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया । निर्णय लिया गया है कि पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी पर लाकडाउन के कारण स्थगित किये गए भुविस्थापित किसान अधिकार सम्मेलन की आयोजन को पूरा किया जाए और कोयला खदान सहित जिले के अन्य आद्योगिक संस्थानों से प्रभावित क्षेत्रो और आसपास के इलाकों में व्यापक अभियान चलाकर रोजगार,बसाहट,मुआवजा की समस्या,भूविस्थापितो और स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार में प्राथमिकता ,जबरिया जमीन अधिग्रहण, किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा ,बेकार पड़ी जमीनों को किसानों को हस्तांतरण , राजस्व मामले नामांतरण ,फौती, बटांकन , वन्य भूमि पर अधिकार , रोजगार गारंटी योजना, आवास योजना, जिला खनिज न्यास निधि, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,प्रदूषण, कोरबा जिले में पेसा कानून का सही तरह पालन , ग्राम सभा को अधिकार सरपंचों का भयादोहन ,माइनिंग कालेज की स्थापना सहित अनेक मुद्दों को शामिल कर “हर गांव-हर जन” तक पहुंचकर सम्मेलन में बुलाया जाएगा ।

इस सबन्ध में संगठन के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिले में अलग अलग मंचो के साथ आंदोलनरत व्यक्तियों और संगठनों को साथ लेकर इस आयोजन को व्यापक स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा । इसके लिए मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में हरदीबाजार स्टेडियम में यह अधिकार सम्मेलन किया जाएगा जिसमे 10 हजार से ज्यादा लोंगो को शामिल कराने का लक्ष्य लिया गया है तथा इस आयोजन में जनता के मुद्दों पर सँघर्ष करने वाले प्रगतिशील संगठनों और वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा ।

सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जाएगी । बयान में कहा गया है कि देश के 500 किसान संगठनों के आव्हान पर चल रहे देशव्यापी आंदोलन मलगांब मन्दिर आंदोलन के समर्थन का प्रस्ताव लिया गया है । आगामी दो दिनों में जत्था निकालकर पर्चा ,बुकलेट, पम्पलेट और नुक्कड़ -मोहल्ला बैठक किया जाएगा ।

बैठक में श्यामू जायसवाल, बृजेश श्रीवास, रूद्र दास महंत, कुलदीप सिंह राठौर, संतोष दास महंत, गजेंद्र सिंह ठाकुर, ललित महिलांगे, श्रीकांत सोनकर, तिरिथराम, केशव, देवी प्रसाद यादव, संदीप कुमार कंवर, शत्रुघ्न लाल, संतोष राठौर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments