गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर
बिहार : देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे बिहार में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। पटना में जीपीओ गोलंबर से बुद्धा स्मृति पार्क तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले की नेता धीरेंद्र झा ने देश की संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ देश की जनता से गणतंत्र की अपनी दावेदारी को फिर से बुलंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज पूरा देश मोदी सरकार की विभाजन कारी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहा है और देश में चल रहे किसान आंदोलन ने आजादी के आंदोलन की उस दौर की जागरण जैसी स्थिति पैदा दिया है। देश की जनता किसान आंदोलन के पक्ष में मजबूती से खड़ी है और उसका कहना है कि इस देश में अब कंपनी राज हम किसी भी सूरत में चलने नहीं देंगे।
वक्ताओं ने बताया कि आगामी 30 जनवरी की मानव श्रृंखला आंदोलन में किसानों सहित नागरिकों, महिला संगठनों, खेतिहर मजदूरों तथा सभी तबकों की भागीदारी होगी। बिहार के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा।
अपने संबोधन में अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज देश में आजादी की दूसरी लड़ाई शुरू हो चुकी है।सरकार के द्वारा घोषित तीनों कृषि कानून किसान विरोधी होने के साथ ही पूरे देश के खिलाफ भी है। हम सब मांग करते हैं कि तीनों किसान विरोधी कानूनों को तत्काल रद्द किया जाए और एमएसपी को कानूनी मान्यता प्रदान किया जाए।
कार्यक्रम में भाकपा-माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, ऐपवा, ऐक्टू, आइसा, इनौस तथा अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
Recent Comments