मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको ने मनाया 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह: अनेक कार्यक्रम आयोजित

बालको ने मनाया 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह: अनेक कार्यक्रम आयोजित

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। संयंत्र के एल्यूमिनियम भवन परिसर में आयोजित समारोह में बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने सुरक्षा ध्वज फहराया। बालको के अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसाय के भागीदारों ने सुरक्षा शपथ ली। सुरक्षा कार्डिनल नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए संयंत्र की विभिन्न इकइयों में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा रैली निकाली गई।

इस वर्ष के राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम ‘सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को करें प्रोत्साहित सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘सेफ्टीथॉन-रन फॉर सेफ्टी’’ आयोजित किया गया जिसकी शुरूआत श्री पति ने हरी झंडी दिखाकर की। बड़ी संख्या में बालको अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यवसाय के भागीदारों और उनके परिवारजनों ने आयोजन में हिस्सा लिया। श्री पति ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षित कार्य शैली के पालन की दिशा में बालको परिवार को सदस्यों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ‘शून्य क्षति’ के दर्शन के अनुरूप कार्यस्थल को पूर्णतः सुरक्षित बनाने की दिशा में बालको निरंतर कार्यरत है। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया गया है ताकि वह कार्यस्थल पर किसी भी असुरक्षित गतिविधि को रोकने में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके।

श्री पति ने कहा कि हम सभी शून्य सहनशीलता नियम तथा औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के कार्डिनल नियमों का अक्षरशः पालन करें। सुरक्षित कार्य शैली को हम अपने व्यवहार में लाएं तथा एकजुट होकर कार्य करते हुए हम शून्य क्षति का लक्ष्य प्राप्त करें।

बालको के व्यवसाय के साझीदारी एनजीएसएल के गुणवत्ता प्रबंधक श्री बालकिशन द्यावनपल्ली और एलआईपीएल के साइट इंचार्ज श्री राहुल दवे ने बताया कि बालको आयोजित सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में उनकी कंपनियों के कर्मचारी भागीदारी कर रहे हैं। कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य सेे वह बालको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। एनजीएसएल और एलआईपीएल प्रत्येक कार्य में सुरक्षा के मानदंडों के पालन के प्रति कटिबद्ध हैं।

सेफ्टीथॉन की प्रतिभागी बालको महिला मंडल की सचिव श्रीमती सिमरन कौर ने बालको के आयोजन को उत्कृष्ट बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। हम सभी बालको के सुरक्षा प्रबंधन को बुलंदियों पर ले जाने के लिए एकजुट हैं।

बालको में सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए ड्यूपोंट सस्टेनेबल सोल्यूशंस क्रियान्वित किया गया है। ‘‘शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन’’ नीति के अनुरुप वेस्ट रीडक्शन, डीकार्बनाइजेशन, वाटर मंथ जैसे कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किए जाते हैं। शून्य अपशिष्ट कार्यस्थल बनाने की दृष्टि से बालको ने अधिकृत रीसाइकलर्स के जरिए 5 टन ई-अपशिष्ट का निपटारा किया।

इलेक्ट्रिकल सुरक्षा के लिए बालको ने संयंत्र में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी गवर्नेंस सर्टिफिकेट ओ एच एस एम एस 45001 क्रियान्वित किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए हेल्पएज इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य वाहन का संचालन किया जाता है। इसके माध्यम से कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments