शुक्रवार, नवम्बर 8, 2024
होमकोरबाबालको नगर में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

बालको नगर में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम) । पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकेश्वर चौहान तथा अन्य अतिथियों में सुमित तिवारी, गंगाराम भारद्वाज, मुन्ना खान तथा शिक्षण समिति के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य सुश्री पाल ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। अतिथियों के द्वारा नगर के शहीद अफजल खान तथा रमाशंकर पांडे को याद करते हुए शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

उक्त आयोजन के साथ ही विद्यालय के नए छात्र संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का आयोजन भी रखा गया था। मुख्य अतिथि हितानंद अग्रवाल ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छात्रों को शिक्षा के प्रति निष्ठा, समर्पण के साथ ही समाज व देश सेवा में भी भागीदारी देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम श्रीवास ने किया।

जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का हुआ अंतिम प्रकाशन

कोरबा(पब्लिक फोरम)। 7 अक्टूबर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-2025 के तहत् जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन आज दिनांक 06.11.2024 को किया गया। उक्त अधिसूचना...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments