सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमबालको द्वारा प्रस्तावित नए प्लांट के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति ने जताया...

बालको द्वारा प्रस्तावित नए प्लांट के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति ने जताया विरोध

स्थानीय लोगों की उपेक्षा बर्दास्त नहीं

कोरबा : वेदांता अधिकृत भारत एल्युमिनियम कम्पनी बालको के द्वारा प्रस्तावित नए स्मेल्टर प्लांट के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति भी बालको प्रबंधन के विरोध में सामने आ गया है।

जिला कोरबा के छेत्रीय पर्यावरण अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अपना पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा है कि सन 2000 के बाद से जबसे भारत एल्युमिनियम कम्पनी बालको प्राइवेट प्रबंधन वेदांता के हाथों में गया है, तब से प्रबंधन के द्वारा रोजगार के सवाल पर स्थानीय लोगों की लगातार उपेक्षा की जा रही है जिसका हम बालको नगरवासी पुरजोर विरोध करते हैं।

नागरिक संघर्ष समिति ने मांग किया है कि बालको नगर एवं उसके आसपास के स्थानीय युवाओ को संयंत्र में रोजगार दिया जाय, बालको संयंत्र में बाहर से लाई जा रही आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम बंद करके स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। संयंत्र के काम में स्थानीय ठेकेदारों को वरीयता दिया जाय। बालको प्रबंधन द्वारा सामुदायिक विकास के मद से से बालको जोन के हर वार्ड में सुलभ शौचालय, किसान सदन, पार्क इत्यादि अनिवार्य रूप से बनाया जाए। बालको के पॉवर प्लांट से उत्सर्जित राखड़ को व्यवस्थित ढंग से रखरखाव किया जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments