बालको नगर कोरबा : बालको के सेवानिवृत्त कर्मी श्री बी एल अवस्थी के पुत्र बालको कर्मचारी भानु प्रकाश अवस्थी का कल दिनांक 3 मई 2021 को 39 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया।
भानु प्रकाश अवस्थी की निधन की खबर सुनते ही बालको परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया जा रहा है कि बालको संयंत्र में कल “अ” पाली में कार्य के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिन्हें तत्काल बालको हॉस्पिटल ले जाया गया। फिर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिलासपुर के पास हाफा गांव के निवासी बहोरिक लाल अवस्थी के इकलौते पुत्र भानु प्रकाश ने दो बहनें तथा अपने पीछे पत्नी व सात साल की नन्ही सी इकलौती बेटी को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
इस दुखद परिस्थिति में बालको श्रमिक परिवार की ओर से अल्युमिनियम कामगार संघ “ऐक्टू” ने वेदांता प्रबंधन से मृतक परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा तथा आश्रित को तत्काल प्रभाव से बालको में नियमित नौकरी प्रदान करने की मांग की है।
बालको कर्मी भानु प्रकाश के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को तत्काल प्रभाव से नौकरी देने वेदांता से मांग किया ‘ऐक्टू’ ने.
RELATED ARTICLES
Recent Comments