सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबाबारिश थमी, पर अभी भी खुला है बांगो बांध का एक गेट

बारिश थमी, पर अभी भी खुला है बांगो बांध का एक गेट

” छह हज़ार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज नदी में, हाइड्रल पावर स्टेशन को भी नौ हज़ार क्यूसेक पानी की पूर्ति ”

कोरबा( पब्लिक फोरम)। पिछले दो दिनो में वैसे तो कोरबा ज़िले में बारिश कुछ कम हुई है परंतु पड़ोसी ज़िलों विशेषकर कोरिया और हसदेव नदी के केचमेंट एरिया में रूक रुक कर बारिश के कारण बांगो बांध में पानी अभी भी भर रहा है। मिनिमाता बांगो बांध का एक गेट इसी कारण अभी भी खुला है। इस गेट से 06 हज़ार 140 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। अभी बांध का जल स्तर 359.40 मीटर पर स्थिर है। बांध का अधिकतम जल स्तर बिंदु 359.66 मीटर निर्धारित है।

बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता केशव कुमार ने बताया कि कोरिया में रुक रूक कर हो रही बारिश से तान नदी से लगातार पानी बांध के केचमेंट एरिया में आ रहा है। इस पानी के बांध में आने से जल स्तर को बनाए रखने के लिए अभी भी बांध का गेट नम्बर 6 एक मीटर खुला हुआ है। श्री कुमार ने बताया कि इस गेट से नदी में 06 हज़ार 140 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है साथ ही जल विधुत संयंत्र को भी नौ हज़ार क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। इस तरह बांगो बांध से कुल 15 हज़ार 140 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।

कार्यपालन अभियंता ने बताया की पानी छोड़ने से पहले ही नीचे के प्रभावित गाँवों और बसाहटो में मुनादी कराकर लोगों को अपना सामान आदि हटा लेने और सुरक्षित जगह पर जाने की सूचना दे दी गई थी। पानी छोड़ने के कारण अभी तक किसी प्रकार के नुक़सान की सूचना नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments