सर्व आदिवासी समाज का आव्हान
छत्तीसगढ़ : सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने देश व प्रदेश के समूचे आदिवासी समाज को आव्हान किया है कि मानवता की रक्षा एवं बस्तर में स्थाई शांति की स्थापना के लिए 28 मई 2021 शुक्रवार को धरना प्रदर्शन का आयोजित किया गया है और इस धरना प्रदर्शन में अपने अपने घरों के सामने बैठकर इस कार्यक्रम को संपन्न करके पूरे समाज को समर्थन करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ के समस्त सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संगठनों एवं स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने संबंधित नारों को फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप आदि सभी सोशल मीडिया में पोस्ट करके इस आंदोलन को सफल करने अपील की है।
* पैसा एक्ट और पांचवी अनुसूची का पालन करें।
* न नक्सली न फोर्स चाहिए, शिक्षित शांत बस्तर चाहिए।
* हमें हिंसा नहीं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा दो!
* बस्तर में बंदूक की आवाज से मुक्ति चाहिए। शांति सुरक्षित प्रकृति चाहिए।
* बंदूक नहीं कलम चाहिए, बस्तर में अब अमन चाहिए।
* नक्सली बस्तर छोड़ो फोर्स बस्तर छोड़ो।
* विनती है नक्सली और सरकार से, वंचित मत करो हमें अपने अधिकार से।
बस्तर में स्थाई शांति की स्थापना के लिए आयोजित इस धरना प्रदर्शन को आदिनिवासी गण परिषद, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद सहित कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है।
Recent Comments