बंगोली (पब्लिक फोरम)। 8 मार्च को बंगोली में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। युद्ध नहीं शांति चाहिए। रोजीरोटी और बराबरी चाहिए नारा को केन्द्रित यह सम्मेलन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की जिला समिति द्वारा आयोजित किया गया। समिति संयोजक वंदना बैरागी ने पर्चा पढ़कर आज के संदेश पर विस्तार पूर्वक बातें की।इस अवसर पर भाकपा (माले) राज्य समिति सदस्य नरोत्तम शर्मा ने गांव-गांव में ऐपवा संगठन तैयार कर महिलाओं के आर्थिक अधिकार, समाजिक गौरव व राजनीतिक न्याय हासिल करने संघर्ष को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
उन्होने आज के महिला विरोधी लूटतंत्र द्वारा संघर्ष से हासिल महिलाओं केअधिकारों पर ही लगातार हमला किया जा रहा है। इसे रोकने की जरूरत है।
इस अवसर पर एक्टू के बिसहत कुर्रे, किसान महासभा के डाक्टर खंझन रात्रे, बंगोली CHO ऐश्वर्या वर्मा, मितानिन ब्लाक समन्वयक कुमारी गायकवाड़, प्रशिक्षक बहूरा साहू, चंद्रकला मानिकपुरी, कमला बैष्णव, कलावती पात्रे और मितानिन तिल्दा ब्लाक संगठन के संकुल अध्यक्ष बीना साहू आदि उपस्थित थे।
Recent Comments