सोमवार, नवम्बर 11, 2024
होमकोरबापुटा कोल ब्लॉक सिस्मिक सर्वे को वन विभाग ने रुकाया: सर्वे मशीन...

पुटा कोल ब्लॉक सिस्मिक सर्वे को वन विभाग ने रुकाया: सर्वे मशीन की गई जप्त

” CMPDIL के द्वारा किया जा रहा था सर्वे

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा ज़िले के कटघोरा वन मण्डल के केंदई क्षेत्र में पुटा परोगिया कोल ब्लॉक के सिस्मिक सर्वे काम को आज कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर वन विभाग ने रुकवा दिया है।

कटघोरा डीएफ़ओ श्रीमती शमा फ़ारूक़ी ने इस बारे में बताया की पुटा परोग़िया कोल ब्लॉक मूलतः सरगुज़ा- कोरबा जिले तक विस्तारित है। कोरबा ज़िले का पुटा गाँव इसके तहत आता है। उन्होंने बताया कि इस कोल ब्लॉक का सर्वे पहले भी वर्ष 2012-13 में स्थगित कराया गया था। 55.59 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के इस कोल ब्लॉक का सिस्मिक सर्वेक्षण भारत सरकार की एजेंसी सीएमपीडीआईएल द्वारा किया जा रहा है।

वन विभाग कटघोरा द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौक़े पर पहुंच सिस्मिक सर्वेक्षण काम को रुकवा दिया गया है और सर्वेक्षण कर रहे स्टाफ़ को चेतावनी देते हुए सर्वे मशीन तथा सामग्री जप्ती की कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments