शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमकोरबानिगम क्षेत्र के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में जलाये जा रहे अलाव

निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में जलाये जा रहे अलाव

बढ़ती ठंड को देखते हुए निगम ने उठाए कदम

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अपने सभी जोन के प्रमुख चौक-चौराहों, अधिक आवाजाही वाले स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के 28 स्थलोंं पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, लगातार बढ़ रही ठंड के इस मौसम में अलाव लोगों को ठंड से बचने हेतु सहारा बन रहे हैं।

कोरबा शहर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है, बढ़ती ठंड के इस मौसम में राहगीरों, यात्रियों व अन्य जरूरतमंदों को ठंड से बचाने हेतु निगम द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत प्रमुख चौक-चौराहों, व्यवसायिक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अधिक आवाजाही वाले 28 स्थानों में रविवार से अलाव जलवाए जा रहे हैं। शाम होते ही निगम के कर्मचारी इन अलावों को जला रहे हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य स्थानों पर भी क्रमशः अलाव जलाने की व्यवस्था निगम द्वारा की जा रही है।

इन स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा रेलवे स्टेशन कोरबा, पुराना बस स्टैण्ड, सुनालिया चौक, चिमनीभटठा, टी.पी.नगर चौक, नया बस स्टैण्ड, स्टेडियम गेट चौक, सी.एस.ई.बी.चौक, महाराणा प्रताप चौक बुधवारी, नीलाम्बरी चौक, एस.पी. आफिस तिराहा, जैन चौक, निहारिका सुभाष चौक, गुरू घांसीदास चौक, मुड़ापार बाजार, घंटाघर, बस स्टैण्ड बालको, अमरसिंह होटल के पास बालको, परसाभांठा बाजार, एन.टी.पी.सी. गेट जमनीपाली, सिंधिया चौक दर्री, सरदार पटेलनगर पेट्रोल पम्प, मोहन टाकिज रोड, गेवरा चौक, विकासनगर बाजार के पास, इमलीछापर चौक, बांकीमोंगरा जोन के शक्ति चौक, सोमवारी बाजार व बजरंग बली चौक सहित अन्य स्थानों में अलाव जलाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments