शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमकोरबानवाचार करते हुए निगम पहली बार रि-यूज वाटर का उद्यानों में कर...

नवाचार करते हुए निगम पहली बार रि-यूज वाटर का उद्यानों में कर रहा उपयोग

आयुक्त कुलदीप शर्मा ने उद्यान प्रभारी को रि-यूज वाटर का उपयोग करने दिए थे निर्देश

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शोधित जल से अवशेष बचे रि-यूज वाटर के उद्यानों में उपयोग से होगी शोधित जल की बचत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम केरबा द्वारा नवाचार करते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल शोधन पश्चात अवशेष बचे रि-यूज वाटर का उपयोग अपने उद्यानों में किया जा रहा है। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने उद्यान प्रभारी को प्लांट के रि-यूज वाटर का उपयोग उद्यानों में करने के निर्देश दिए थे। अपशिष्ट रूप में बचे में रि-यूज वाटर के पहली बार उद्यानों व सड़क में छिड़काव करने में उपयोग होने से शोधित जल की बचत होगी।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कोहड़िया में नगर निगम कोरबा का जल उपचार संयत्र स्थापित है, जहॉं पर रा-वाटर को उपचारित व शोधित कर शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है, उक्त जल उपचार संयंत्र में जल उपचारित कर पेयजल बनाए जाने के पश्चात काफी मात्रा में जल अवशेष के रूप में बच जाता है, जिसका किसी प्रकार का उपयोग अभी तक नहीं किया जा रहा था, दूसरी ओर निगम क्षेत्र के दर्जनों उद्यानों, रोड डिवाईडरों आदि में लगे पेड़-पौधों में अभी तक शोधित जल का उपयोग किया जा रहा था, जिससे अनावश्यक रूप से शोधित जल का अपव्यय होता था। शोधित जल की बचत हो एवं प्लांट में अवशेष बचे रि-यूज वाटर का उचित उपयोग हो, इस दिशा में नवाचार करते हुए आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने निगम के उद्यान प्रभारी के निर्देश दिए थे कि उक्त रि-यूज वाटर का उपयोग निगम के उद्यानों, डिवाईडर में लगे पेड़-पौधों आदि में किया जाए। निगम द्वारा इस रि-यूज वाटर का उपयोग उद्यानों आदि में प्रारंभ कर दिया गया है, इससे एक ओर जहॉं रि-यूज वाटर का उचित उपयोग हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शोधित जल की बचत हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments