बुधवार, नवम्बर 13, 2024
होमUncategorisedतुमने आक्रमण कर दिया पड़ोसी देश पर

तुमने आक्रमण कर दिया पड़ोसी देश पर

आक्रांता से
_________________

तुमने आक्रमण कर दिया पड़ोसी देश पर?
तुम्हारे देश के लोग इसके ख़िलाफ़ हैं।

बच्चे मर रहे हैं उस देश के
बच्चे घिरे हैं पूरी दुनिया के वहाँ
तुम्हें उन बच्चों से भला क्या दुश्मनी हो सकती है?

सारे रास्ते बंद हो रहे हैं तुम्हारे लिए
तुम घिर रहे हो बुरी तरह चारों तरफ़ से
और तुम सोचते हो आगे बढ़ रहे हो!

तुम जिस पड़ोस पर हमला कर रहे हो
वहाँ के रास्ट्राध्यक्ष वहाँ के बच्चे
हथियार उठा रहे हैं तुम्हारे ख़िलाफ़

तुम जबरन कुछ नहीं करा सकते किसी से
कुछ समय केलिए अगर सफल भी हो जाओ
तो वह स्थाई नहीं होगा।
तुम्हें वहाँ घिर जाना पड़ेगा
और भागना पड़ेगा जान बचा कर
कहाँ भागोगे रक्त रंजित हाथ लिये?

तुम्हारे दोस्त भी इस क़दम से सहमे हुए हैं
तुम्हें आशंका की नज़र से देख रहे हैं
वो तुम्हारा पक्ष नहीं ले पा रहे हैं
वो तो जिसपर हमला हो रहा है उस पर भी चुप हैं

तुम्हारे देश में आर्थिक संकट गहरा रहा है
आख़िर तुम किस के लिए युद्ध कर रहे हो?

-वासुकि प्रसाद “उन्मत्त

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments