कोरबा (पब्लिक फोरम): राज्य सरकार ने लंबे समय बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी ने सूची जारी कर डीएसपी स्तर के 26 पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदोन्नत किया है। जिले में पदस्थ दर्री सीएसपी खोमन लाल सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी राम गोपाल करियारे और पूर्व में कोरबा पदस्थ राहुल देव शर्मा को भी एएसपी बनाया गया है।
गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीएम अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा इन सभी पदोन्नत एएसपी की वर्दी में अशोक चिन्ह लगाकर पदोन्नति की बधाई दी गई। डीजीपी ने वर्दी की गरिमा के अनुरूप कार्य करने कहा है। पदोन्नत एएसपी रामगोपाल करियारे, खोमनलाल सिन्हा, राहुल शर्मा आदि को बधाइयों का सिलसिला जारी है।
डीएसप राम गोपाल करियारे
Recent Comments