मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबाजूनियर बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का आयोजन

जूनियर बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का आयोजन

” इच्छुक खिलाड़ी दर्ज करा सकते हैं अपनी प्रविष्टियां

कोरबा (पब्लिक फोरम) । रविवार को 20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर (बालक-बालिका 15 वर्ष से कम आयु वर्ग) तथा 17 वर्ष से कम आयुवर्ग एवं जूनियर बालक बालिका (19 वर्ष से कम आयु वर्ग) बैडमिन्टन प्रतियोगिता 2021 जो कि 25 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आई.टी.एम. यूनिवर्सिटी बैडमिन्टन अकादमी रायपुर में खेली जायेगी।

उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोरबा जिला प्रतियोगिता संघ द्वारा चयन प्रतियोगिता रविवार दिनांक 21.11.2021 को मनोरंजन गृह नगर निगम आवासीय परिसर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जावेगी। उक्त प्रतियोगिता मे वे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगें। जिनके सी.जी.बी.ए. आई.डी. पूर्व से बन चुके है अथवा राज्य बैडमिन्टन संघ को प्रेषित किये जा चुके है। इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम आयु वर्ग तथा आई.डी.सहित अपनी प्रविष्टी दिनांक 18.11.2021 को सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव के पास जमा करा देवे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments