कोरबा//पब्लिक फोरम// जिले में मंगलवार को पूर्व की तरह एक दिन का साप्ताहिक व्यावसायिक अवकाश घोषित कर सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एक तरह से मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा यह फैसला जिलाधीश रानू साहू ने व्यापारियों के साथ बैठक में लिया है।
इस संबंध में सोमवार देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि- आज दिनांक 12.07.2021 को जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज
कोरबा के सदस्यों के साथ हुई बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णयानुसार कोरबा जिला के नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें पूर्व की भांति सप्ताहिक अवकाश के रूप में मंगलवार को बंद रहेगी। शेष अन्य अति आवश्यक सेवाएं उक्त अवकाश दिवस को पूर्व की भांति कोविड प्रोटोकॉल के तहत् निर्धारित समयानुसार संचालित रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। बैठक में जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल भी उपस्थित थे।
Recent Comments