मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकोरबाजब तक बसाहट नहीं, तब तक गांव की नापी नहीं होने देंगे:...

जब तक बसाहट नहीं, तब तक गांव की नापी नहीं होने देंगे: SECL से ग्रामीणों ने कहा

ऊर्जाधानी संगठन की पहल पर नराइबोध के ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए शिविर आयोजित

कोरबा/गेवरा (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत अर्जित ग्राम नराइबोध में रोजगार ,बसाहट और मुआवजा जैसी समस्याएं बनी हुई है । जिसके कारण प्रबन्धन और ग्रामीणों के बीच द्वंद की स्थिति बनी हुई है । ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने ग्रामीणों को अपना पक्ष रखने के लिए एसईसीएल के अधिकारियों के साथ सीधा वार्ता का आयोजन किया । गेवरा मुख्यमहापबंधक एस के मोहंती ने बताया कि यहां की 460 एकड़ निजी स्वामित्व की भूमि का अधिग्रहण किया गया है जिसमे 80 प्रतिशत लोंगो ने मुआवजा प्राप्त कर लिया है तथा 230 रोजगार की पात्रता बनती है और अब तक 115 लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया है 20 लोंगो को डिसेंडिंग आर्डर नही मिलने के कारण लंबित जिसका मुख्यालय से अनुमोदन प्राप्त हुआ है अब उनका रोजगार की कार्यवाही की जाएगी । बाकी व्यक्ति पारिवारिक अथवा दूसरे कारणों से बचे हुए उनका समाधान कराने में प्रबन्धन सहयोग करेगी किन्तु खातेदारों को ही पहल करना होगा ।

उन्होंने बताया कि बिरदा में बसाहट के लिए चयनित किया गया है जिसकी सहमति बनने पर वहाँ पर विकास कार्य शुरू किया जाएगा यदि पूरे ग्राम वासी शत प्रतिशत लोग बसाहट के एवज में राशि चाहते हैं तो वर्तमान में दिए जा रहे दर को बढाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिरदा पूरी पथरीली स्थान पर है और पानी की किल्लत होगी किसी भी सूरत में वहां नही जा सकते इसलिए दूसरी जगह तलाशी जाए। ग्रामीणों की ओर से वैकल्पिक रोजगार व्यवस्था के तहत दी जाने वेतन और ठेकेदारों की शोषण की शिकायत किया गया जिसपर निर्धारित वेतन दिलाने और ऐसे ठेकेदारो पर कार्यवाही का भी आश्वसन दिया गया । ग्रामीणों के निर्णय के अनुसार ऊर्जाधानी किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा है कि धरातल में कार्यवाही शुरू करने पर ही बन्द कराई गई ओ बी कार्य को शुरू होने दिया जाएगा इस पुनः विचार विमर्श जानकारी भेजी जाएगी ।

एसईसीएल की ओर से मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती नोडल अधिकारी अमिताब, तिवारी नरसिम्हा राव (मंगू) गगन गोपरीया उपस्थित रहे ।

बैठक के दौरान सपूरन कुलदीप, श्यामू जायसवाल, ललित महिलांगे, रुद्र दास महंत, संतोष दास महंत, जगदीश पटेल, प्रेम निर्मलकर, सामर चौहान, दादू पटेल, रामकृष्ण, जागेश्वर राठौर, आधार साय, इंदल दास, परमेश्वर दास, राजराम, हरनारायण, कांशी दास, बुधवार साय, धूम दास, उदय दास, गजेंद्र पाण्डे, पप्पू, शिव पटेल, जवाहर पटेल, माखन लाल, जयपाल, समारू दास, गणेश चौहान, श्याम दास,भरत यादव, अजय, विजय, जयलाल, राजेश यादव, दिलहरण, गेस दास , भरत दास, तकत राम, शिवराम, रामायण यादव, नोनि बई, प्रमिला महंत, प्रियंका महंत, बुध कुंवर, जीरा बाई, दुवाशा बाई, जान कुंवर, नीरा बाई, फूल बाई, फिरतिन बाई, अन्नी बाई, कृषि बाई एवं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments