कोरबा : बालकोनगर के जन स्वरोजगार सहयोग समिति के तत्वाधान में स्थानीय बालको नगर में आज़ाद नगर निवासी श्रीमती कीर्तन बरेठ जिनकी कि आर्थिक स्थिति Covid-19 के दौरान प्रभावित हो गईं थी । स्वरोजगार के रूप में ” ब्यूटी पार्लर “चलाकर ये अपना भविष्य में निर्वहन कर सकें इस हेतु इनको आर्थिक सहायता और एक रिवाल्विन्ग चेयर देकर सहयोग किया गया ।
इस उपलक्ष्य में समिति के अध्यक्ष विकास डालमिया, उपाध्यक्ष आदिनारायन, सचिव राजीव शर्मा, सह-सचिव – सागर शर्मा,और कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता जी उपस्थित थे । समिति का उदेश्य स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों में कोविड – 19 आदि से और स्वरोजगार के लिए जरूरतमंदों को रोजगार और अन्य सहायता उपलब्ध कराना है। समिति समय – समय पर इसी तरह से जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करती रही है।
Recent Comments