शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा-कोरबा की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा-कोरबा की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

कोरबा (पब्लिक फोरम) छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला कोरबा का अनिश्चितकालीन हड़ताल गत 14 फरवरी से कोरबा के तानसेन चौक पर जारी है। संघ के जिला कोरबा शाखा के अध्यक्ष जगदीश खरे ने जिला कलेक्टर कोरबा को प्रेषित पत्र में बताया है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसील कार्यालय रायगढ़ के कार्यालय में पदस्थ लिपिक राम प्रसाद सिदार एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास के साथ कतिपय अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा, दीपक मोडक, कोमल साहू, दीपक पटेल एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा ड्यूटी में रहने के दौरान कार्यालय में गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया तथा बीच-बचाव करने पहुंचे विक्रम सिंह राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रायगढ़ के साथ अमानवीय तरीके से गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।

इस घटना को लेकर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है किंतु संलिप्त आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ प्रांतीय निकाय द्वारा निंदा प्रस्ताव करते हुए मांग किया गया है कि *घटना को अंजाम देने वाले समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी किया जावे।
*उक्त घटना में संलिप्त सभी आरोपी वकीलों का लाइसेंस निरस्त किया जावे।

*प्रत्येक राजस्व न्यायाल यों में माननीय व्यवहार न्यायालय की तरह कोर्ट मुहर्रिर की सुविधा दिया जावे एवं पीठासीन अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक तहसील/उप तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय, राजस्व मंडल कार्यालय में 1 से 4 सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई जावे।
*ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जावे।

उपरोक्त मांगों की पूर्ति न होने की स्थिति में दिनांक 14 फरवरी से प्रदेश के राजस्व विभाग के समस्त जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण कार्य का निष्पादन न करते हुए प्रांत व्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जावेगा। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आव्हान पर उपरोक्त मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ जिला-कोरबा के समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments