सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमरायपुरछत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने जारी किया आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने जारी किया आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के 11 लोकसभा अध्यक्षों की सूची

कोरबा लोकसभा अध्यक्ष बने पीयूष पांडे

रायपुर/कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के अध्यक्ष जयवर्धन विस्सा द्वारा प्रस्तुत की गई छत्तीसगढ़ में लोकसभा अध्यक्षों की सूची को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने 11 लोकसभा अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि समस्त पदाधिकारी गण अपनी पूरी ताकत के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी की भावनाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस की रीति नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करते हुए प्रदेश कमेटी को अपने प्रतिवेदन से अवगत कराते रहेंगे।

छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी/आई-टी सेल एवं सोशल मीडिया के लोकसभा अध्यक्ष पीयूष पांडे को बनाए जाने पर जहां समर्थकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं उनसे मिलकर दी है तो वही अनेकों मित्रों व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें फोन पर इसकी बधाई दी है।

पीयूष पांडे की उपलब्धि पर जहां पर उनके परिजन व इष्ट मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तो वही पार्टी के प्रति अपना तहे दिल से पीयूष पांडे ने आभार व्यक्त किया है, तथा पार्टी को यह भरोसा दिलाया है कि वह पार्टी की मजबूती हेतु दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत करेंगे तथा हर चुनौतियों पर खरे उतरेंगे तथा पार्टी को शिखर पर बनाए रखने का पुरजोर प्रयत्न करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments