गुरूवार, नवम्बर 14, 2024
होमकोरबागोढ़ी जंगल में मिली दो लाशें, जमीन पर युवती, युवक फांसी पर...

गोढ़ी जंगल में मिली दो लाशें, जमीन पर युवती, युवक फांसी पर लटका मिला

कोरबा/पब्लिक फोरम/ कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में आज शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक युवक और युवती की लाश मिली।

ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई जो मौके पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही रामपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

स्थानीय ग्रामीणों के बताए अनुसार दोपहर 1 बजे युवक और युवती को उक्त स्थल पर देखा गया था तब वे जीवित हालत में थे। इसके करीब ढाई घंटे बाद लगभग 3:30 बजे इन्हें मृत हालत में अन्य ग्रामीणों ने देखा और सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल के निकट होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी12 बी- सी 9558 भी मिली है। इस घटना से ग्राम गोढ़ी में सनसनी व्याप्त है। दोनों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments