सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबाकोविड वैक्सीनेशन: कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य से 69 प्रतिशत लोगों को...

कोविड वैक्सीनेशन: कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य से 69 प्रतिशत लोगों को लगा टीका

*छह लाख 23 हजार से अधिक लोगों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन*
*दो लाख 78 हजार से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी*

पब्लिक (पब्लिक फोरम)। कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तेजी से जारी है। कोरबा जिले में इस आयु वर्ग में अनुमानित लक्ष्य से 69 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिले में अब तक छह लाख 23 हजार 908 लोगों को टीके का पहला डोज लग चुका है। वहीं दो लाख 78 हजार 555 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार कोरबा जिले में 18 साल से अधिक आयु के लोगों की अनुमानित संख्या नौ लाख से अधिक है।

सबसे अधिक पहला डोज कोरबा तथा कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 87 हजार 613 लोगों को लगाया गया है। इसी प्रकार पाली विकासखण्ड में अभी तक 99 हजार 884 लोगों को, कटघोरा विकासखण्ड में 88 हजार 369 लोगों को, करतला विकासखण्ड में 86 हजार 830 लोगों को, पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में 83 हजार 827 लोगों को और कोरबा विकासखण्ड में 77 हजार 385 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है।

पहला डोज: 45$ वर्ष के दो लाख 84हजार 623 लोगों ने लगवाया टीका- राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 84 हजार 623 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के तीन लाख 39 हजार 285 लेागों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल छह लाख 23 हजार 908 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 78 हजार 103 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 46 हजार 235 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 44 हजार 917 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 42 हजार 131 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 36 हजार 380 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 36 हजार 857 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

पहला डोज: 18-44 आयु वर्ग के तीन लाख 39 हजार 285 लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 39 हजार 285 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 09 हजार 510 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में 49 हजार 973 लोगों का, कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 46 हजार 238 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 41 हजार 005 लोगों का, पाली में 53 हजार 649 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 38 हजार 910 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज: 45$ वर्ग के एक लाख 71 हजार 282 लोगों का टीकाकरण – जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के एक लाख 71 हजार 282 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है।

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 52 हजार 004, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 21 हजार 953, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 30 हजार 863, करतला विकासखंड में 26 हजार 160 और पाली विकासखंड में 18 हजार 427 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 21 हजार 875 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।

दूसरी डोज: 18$ वर्ग के एक लाख 07 हजार 273 लोगो का टीकाकरण – जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के एक लाख सात हजार 273 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में 48 हजार 698 लोगों को, विकासखण्ड करतला में 10 हजार 851, कटघोरा ग्रामीण में 19 हजार 273, कोरबा ग्रामीण मंे नौ हजार 840, पाली में 10 हजार 372 एवं पोड़ी उपरोड़ा में आठ हजार 239 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments