कटघोरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र, पाली में फ्लोराईड निवारण संयंत्र का लोकार्पण
लीलागर नदी पर बना नया पुल भी जिलेवासियों को समर्पित
कोरबा : वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में कोरबा जिले वासियों को मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा 103 करोड़ 70 लाख रूपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली। श्री बघेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पाली तानाखार क्षेत्र में दो करोड़ 26 लाख की लागत से 22 फ्लोराईड निवारण संयंत्र, विधानसभा कटघोरा में पांच करोड़ 80 लाख की लागत से नेवसा-जोरहाडबरी मार्ग पर लीलागर नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, छुरीखुर्द कटघोरा में 25 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन सहित करतला, कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में स्वास्थ्य अमले के लिए छह करोड़ 88 लाख की लागत से बने 19 आवासीय भवनों का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 44 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से 141 नल-जल योजनाओं, पाली विकासखण्ड में एक करोड़ 91 लाख की लागत से पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सात करोड़ 19 लाख की लागत से 16 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ 43 लाख की लागत से 30 सीसी सड़कों का निर्माण सहित विभिन्न पुलिया एवं गांवों में सांस्कृतिक मंचो के लिए शिलान्यास भी किया।
Recent Comments