back to top
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमकोरबाकेशलपुर के प्राथमिक शाला में बच्चों के संग: खिले खाकी के रंग

केशलपुर के प्राथमिक शाला में बच्चों के संग: खिले खाकी के रंग

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम केशलपुर प्राथमिक शाला में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों का खेल तथा अन्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराकर 45 छात्र-छात्राओं को टिफिन, वाटर बॉटल भेंट किया गया। स्कूल के गुरूजनों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, थाना प्रभारी बालको निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा तथा गुरुजनों के द्वारा बेल, अमरुद, आंवला, समी व अन्य औषधि युक्त पौधे स्कूल प्रांगण में रोपे गए। आमजनों व छात्राओं से भी अधिक से अधिक पौधे रोपने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं तथा आमजनों को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, यातायात जागरुकता, आत्मरक्षा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सामान्य कानून की जानकारी, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छत्राओं एवं शिक्षकों के मन में पुलिस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर पुलिस एवं जनता के मध्य बनी हुई दूरी को कम करने एवं पुलिस-जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने का प्रयास के प्रति आश्वस्त किया गया।

कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, एबीईओ तुलेश्वर कंवर, बीआरसी अधिकारी अनिल रात्रे, राम कपूर कुर्रे, सीएसी सत्यनारायण मनहर, प्रधान पाठक श्रीमति गीता यादव, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष शिव प्रसाद राठिया, सदस्य विजय तिर्की, रामायण कंवर, पंच जगसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिकों सहित थाना बालको नगर से उप निरीक्षक हेमंत पाटले, एएसआई जितेन्द्र यादव, आरक्षक हरीश मरावी, शत्रुघन बंजारे, अनिल साहू, महिला आरक्षक राधिका कंवर आदि उपस्थित रहे। आयोजन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं प्राथमिक शाला केशलपुर की प्रधान पाठक श्रीमती गीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे स्थानीय लोगों ने सराहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments