रायपुर/कोरबा (पब्लिक फोरम)। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाएगा। जनगणना 2011 के अनुसार कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति के लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निवासरत् हैं।
आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर ने कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति के लोगों से आदिम जाति अनुसंधान कार्यालय के फोन नंबर 0771-2960530, पर सम्पर्क करने की अपील की है। इन जनजातियों के लोग अनुसंधान अधिकारी श्री विजय सिंह कंवर के मोबाइल नंबर 78791-14863 और डॉ. गुलाबराम पटेल के मोबाइल नं. 90984-14464 पर भी संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।
“आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय नवा रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनगणना 2011 के अनुसार कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति के लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में निवासरत् हैं।”
आदिम जाति अनुसंधान कार्यालय ने इन जनजाति के लोगों से कार्यालय या दिए गए फोन नंबर में संपर्क करने की अपील की है। जनजातियों की जानकारी संकलित होने के पश्चात कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाएगा। इस संबंध में संचालनालय, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अटल नगर नवा रायपुर सेक्टर 24 पिन कोड 492001 पर भी पत्राचार कर सूचना दी जा सकती है।
Recent Comments