शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमकोरबाकलेक्टर की एक और पहल: विशेष पिछड़ी जनजाति के दो उम्मीदवारों को...

कलेक्टर की एक और पहल: विशेष पिछड़ी जनजाति के दो उम्मीदवारों को मिली सरकारी नौकरी

सहायक ग्रेड-03 के पदों पर पोड़ी-उपरोड़ा और हरदीबाजार तहसील में हुई पोस्टिंग, आदेश जारी

कोरबा 30 दिसंबर 2021/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के दो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल गई है। कलेक्टर कार्यालय से आज इन दोनों को सहायक ग्रेड-03 के पद पर शासकीय सेवा में नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया गया है। दोनों उम्मीदवारों में से एक पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला और दूसरा बिरहोर जनजाति के पुरूष वर्ग से हैं।

ग्राम कदमझरिया, ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा निवासी सुश्री राजकुमारी को सहायक ग्रेड-03 के पद पर पोड़ी-उपरोड़ा के तहसील कार्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं ग्राम गेरांव बांसाखर्रा के बरतराम बिरहोर को हरदीबाजार तहसील में नियुक्ति दी गई है।

दोनों उम्मीदवारों को सेवा में उपस्थिति से तीन वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षाधीन रखा जाएगा। इन्हें पुनरीक्षित वेतनमान 2017 के वेतन लेवल चार अनुसार प्रतिमाह वेतन तथा शासन द्वारा समय-समय पर देय महंगाई भत्ते भी मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments