भिलाई : भारत के केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर श्रमिक संगठन ऐक्टू तथा एटक के द्वारा आज 19 जून को मेन गेट sector-1 भिलाई में मोदी सरकार के द्वारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
ज्ञातव्य है कि श्रम संगठनों समेत कर्मचारियों द्वारा निगमीकरण का व्यापक खिलाफत किया जा रहा है।
बयान में कहा गया है कि मोदी सरकार कंपनी राज स्थापित कर रही है और मजदूरों किसानों से गद्दारी कर रही है. कोविड महामारी के दरमियान मजदूरों के अधिकारों को छीना जा रहा है और सेल सहित सभी सरकारी कंपनियों को बेचने की मुहिम चलाई जा रही है.
मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.सरकार आपदा के अवसर के नाम पर पूंजीपतियों की सेवा कर रही है तथा बेतहाशा मंहगाई को बढ़ा रही है.
प्रदर्शन में मोदी सरकार से आयुध फैक्ट्री के निगमीकरण को तत्काल वापस लेने की मांग की गई. प्रदर्शन में मुख्य रूप से बृजेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार सोनी बंसत कुमार उइके, विनय मिश्रा, सुंदर लाल,ए.शेखर राव,अशोक मिरी,विनोद कुमार, रूपेश कोसरे आदि साथियों ने हिस्सा लिया.
Recent Comments