सोमवार, सितम्बर 16, 2024
होमआसपास-प्रदेशऐपवा छत्तीसगढ़ ने मनाया महिला एसोसिएशन का 29 वां स्थापना दिवस

ऐपवा छत्तीसगढ़ ने मनाया महिला एसोसिएशन का 29 वां स्थापना दिवस

दुर्ग-भिलाई (पब्लिक फोरम)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा 12 फरवरी को 29 वां स्थापना दिवस के अवसर पर शारदापारा, भिलाई मे बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्त्री द्वेषी और इस्लामोफोबिकड्रेस कोडलागू करने की कोशिश का विरोध किया गयाबैठक में निम्न मांगें रखी ई।

1.शिक्षा अधिकार कानून का विस्तार करो, उम्र सीमा 14 वर्ष से बढ़ाकर 18 वर्ष करो।

2.केजी से पीजी तक छात्राओं को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करो।

3.महंगाई पर रोक लगाओ।

4.रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर ₹500 फिक्स करो 5.सभी गरीबों को राशन दो, राशन में दाल और खाद्य तेल शामिल करो।

6.हर पंचायत में दवा और डॉक्टर का इंतजाम करो।

7.विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन की न्यूनतम राशि ₹1000 करो।

8..स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नियमित रोजगार दो।

9..सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित करो।

10.धर्म संसद के नाम पर हिंसा और नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करो।

11.महिलाओं के संविधानप्रदत्त अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करो।

12.रेलवे समेत सभी विभागों के खाली पदों पर तत्काल नियुक्ति करो।

बैठक में सावित्री महिलांग, नीरा डहारिया, पांचों बंजारे, निर्मला गायकवाड़, मंजू कुर्रे, अशोक मिरी, नकुल टंडन, बृजेन्द्र तिवारी आदि लोगों ने हिस्सा लिया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments