सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबाएसईसीएल जीएम ऑफिस दीपका की ऊर्जाधानी संगठन ने किया घेराव

एसईसीएल जीएम ऑफिस दीपका की ऊर्जाधानी संगठन ने किया घेराव

” भूविस्थापितों ने दो टूक कहा 7 दिन में समस्याओं को हल करो अन्यथा करेंगे अनिश्चितकालीन उग्र आंदोलन “

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के दीपका क्षेत्रीय इकाई ने चारों परियोजनाओं से संबंधित तथा पूर्व में एसईसीएल गेवरा एवं एसईसीएल बिलासपुर हेडक्वार्टर में बैठक आयोजित में भूविस्थापितों की मांगों पर वार्ता किया गया था लेकिन जिन मांगों पर परियोजना स्तर से एवं सीएमडी हेडक्वार्टर बिलासपुर में सहमति बनाई गई थी इस पर आश्वासन कर अनसुना किया गया तथा उन मांगों पर 1 माह के भीतर समीक्षा बैठक आयोजित करके समीक्षा किया जाएगा ऐसा भूविस्थापितों को भरोसा दिलाया गया था ।

जिस पर एसईसीएल के चारों परियोजनाओं के प्रबंधन और एसईसीएल बिलासपुर हेडक्वार्टर के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया भूविस्थापितों ने इन सवालों को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए आज एसईसीएल दीपका परियोजना के जीएम ऑफिस में लामबंद होकर बाजा-गाजा ढोल नगाड़ों के साथ दीपका ऑफिस के प्रमुख गेट पर लगभग 2 घंटे तक घेराव धरना प्रदर्शन कर जबरदस्त नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।

जानकारी देते हुए दीपका इकाई के उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत राहुल जायसवाल प्रकाश कोर्राम संदीप कंवर ने कहा कि आज एक दिन का सांकेतिक धरना आंदोलन करके एसईसीएल के सक्षम अधिकारी शशांक देवांगन जी को पूर्व में दिए गए मांग पत्र के साथ 19 बिंदु पर सात दिवस के भीतर त्वरित निराकरण करने को कहा गया उन्होंने बताया कि मांगो के संबंधित विषयों पर सहमति बनाई गई थी उनको अति शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाए अन्यथा भूविस्थापितों की हक और अधिकार को दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन की ओर आगे बढ़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी होंगे ।

घेराव में प्रमुख रूप से रविन्द्र जगत बृजेश श्रीवास श्यामू जायसवाल प्रकाश कोर्राम संदीप कंवर राहुल जयसवाल गजेंद्र सिंह ठाकुर ललित महिलांगे कुलदीप सिंह राठौर संतोष दास महंत जगदीश पटेल सुभाष विनोद कंवर अनसुईया राठौर लता कुर्रे भागीरथी यादव राजेश कुमार हेतराम सिदार दीपक श्याम शनीष कुमार बालेश्वर सिंह कंवर बाली कोर्राम गणेश श्याम हरनारायण चंद्रिका प्रसाद सैकड़ों भूविस्थापित उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments