शनिवार, जुलाई 27, 2024
होमकोरबाऊर्जा धानी संगठन ने ग्राम बांकी में लगाया ग्राम चौपाल

ऊर्जा धानी संगठन ने ग्राम बांकी में लगाया ग्राम चौपाल

कोरबा/बाकी मोंगरा (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा ग्राम बांकी में ग्राम चौपाल के बैठक में ग्राम स्तर पर समस्याओं का बिंदुवार संकलन किया गया और निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनके समाधान करने की बात कही गई।

विगत दिनों जिला कलेक्टर कोरबा के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों को बताया गया कि उनके स्व सहायता समूह को तत्कालिक रोजगार से जोड़ा जाएगा और गांव के बेरोजगार युवाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा गांव की विभिन्न समस्याओं का संकलन कर जल्द ही निराकरण करने के विषय में बताया गया।

संगठन के प्रतिनिधिगण अर्जुन वस्त्रकार, राजू यादव ने बताया कि एसईसीएल के प्रभावित ग्राम बांकी पिछले 40 वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहा है।जिसमें पर्यावरण प्रदूषण, पेयजल, निस्तारित जल, बेरोजगारी, गंभीर बीमारी, सड़क दुर्घटनाएं, असमाजिक गतिविधियां जैसी बड़ी बड़ी समस्या उत्पन्न हुई । मुख्य रूप से हमारे पारंपरिक कृषि व्यवसाय पर गहरा संकट पड़ा है।

जिसमें उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधि, महेन्द्र कंवर, हरीश यादव, जय विंध्यराज, मयाराम, अजय यादव, मोती राम, राहूल, रमेश रमेश, रमशिला, पंचो बाई, रतन कुंवर, सविता, रुखमणी, कचरा बाई, धनबाई, कुसुम, गंगा, महत्तरीन बाई, कृष्णा बाई सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments