सोमवार, अक्टूबर 7, 2024
होमकोरबाआ.जा.विभाग के पदाधिकारियों ने छ.ग.कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया से की मुलाकात

आ.जा.विभाग के पदाधिकारियों ने छ.ग.कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया से की मुलाकात

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ आ.जा. विभाग (कांग्रेस) के प्रदेश उपाध्यक्ष व सरगुजा लोकसभा प्रभारी पवन जांगड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय सांगठनिक दौरे पर रहे। उनके सांगठनिक दौरे के दौरान आ.जा. विभाग (कांग्रेस) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व सरगुजा लोकसभा प्रभारी पवन जांगड़े ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया तथा उनके साथ मौजूद छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन शिव कुमार डहरिया से अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।

मुलाकात में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने आ.जा. विभाग की सांगठनिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आगामी 2023 के चुनाव में आ.जा. विभाग को मेहनत व एकजुट होकर काम करने के लिए निर्देश दिया। आ.जा.विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल व उपाध्यक्ष व सरगुजा लोकसभा प्रभारी पवन जांगड़े ने आगामी चुनाव में आ.जा. का 10 सीट जीतने का दावा करते हुई प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया को आश्वस्त किया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने के लिए आजा विभाग पूरे जोर-शोर से कार्य करेगा। इस अवसर पर आ.जा विभाग के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुर्रे तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments