शुक्रवार, नवम्बर 8, 2024
होमकोरबाआदर्श सतनाम समिति बालकोनगर ने धूमधाम से मनाया बाबा गुरु घासीदास जयंती

आदर्श सतनाम समिति बालकोनगर ने धूमधाम से मनाया बाबा गुरु घासीदास जयंती

कोरबा/बालको नगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर के परसा भांठा, वार्ड क्रमांक 41 में आदर्श सतनाम समिति के द्वारा बाबा गुरु घासीदास की 265 वी जयंती, गुरु पर्व धूमधाम से मनाई गई। जिसमें स्थानीय बच्चों ने कई मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री विकास डालमिया, विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस प्रदेश सह-सचिव रूबी तिवारी, बालको-वेदांता ग्रुप से मोनिका जैन, पूर्वांचल विकास समिति के महामंत्री नागेंद्र राय, श्रीकांत मांझी, लल्लन ठाकुर, शहजाद अहमद खान, कार्यक्रम के संयोजक ए.डी.जोशी, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी केवट, सुकांति वैष्णव, गायत्री कर्ष, कृष्णी राठौर, अखिलेश साहू, नंदिनी पाठक, जयंती एवम पदाधिकारी गण अध्यक्ष किशोर सोनवानी, उपाध्यक्ष चंद्रभान जोशी, सचिव गणेश खूटे, उप सचिव गौतम घृतलहरे, कोषाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद चेस्कर, उप कोषाध्यक्ष भूरेंद्र मधुकर आदि मंचस्थ अतिथियों ने सभा को संबोधित किया ।

एवं द्वारा सभा को संबोधित किया गया।

परसा भांठा के वार्ड वासियों ने आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का हुआ अंतिम प्रकाशन

कोरबा(पब्लिक फोरम)। 7 अक्टूबर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-2025 के तहत् जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन आज दिनांक 06.11.2024 को किया गया। उक्त अधिसूचना...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments