मंगलवार, दिसम्बर 10, 2024
होमआसपास-प्रदेश'अंगना मा शिक्षा' कार्यक्रम कोंडतराई में संपन्न

‘अंगना मा शिक्षा’ कार्यक्रम कोंडतराई में संपन्न

रायगढ़/खरसिया (पब्लिक फोरम)। अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शालाओं के शिक्षक/शिक्षिका के संकुल स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन माध्यमिक शाला कोंडतराई में किया गया। उक्त प्रशिक्षण में तीनों संकुलों के संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर और शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित हुए।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा रायगढ़ के पत्र के परिपालन में संकुल स्तर पर अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम सह उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक/शिक्षिका हेतु आयोजित किया जाना था। इसी तारतम्य में संकुल केंद्र कोंडतराई, डोंगीतराई और कछार अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक-एक शिक्षक/शिक्षिका के संयुक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 अप्रैल को माध्यमिक शाला कोंडतराई में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती कामिनी पाण्डेय, श्रीमती जयश्री दीवान और श्रीमती दीपमाला लकड़ा ने उपस्थित कर्मचारियों को अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत किये जाने वाले कार्यों को बारीकी से समझाया।

विभाग के उच्चाधिकारियों, संकुल प्राचार्य कोंडतराई एस आर भगत और संकुल प्राचार्य डोंगीतराई ए एल साहू के मार्गदर्शन में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संकुल केंद्र डोंगीतराई के शैक्षिक समन्वयक वीरेंद्र चौहान, कोंडतराई के शैक्षिक समन्वयक बाबूलाल पटेल, कछार के शैक्षिक समन्वयक शशि डनसेना सहित चक्रधर पटेल, श्रीमती गणेशी सिदार, श्रीमती रेणुका कुजूर, श्रीमती सेलसा मिंज, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, श्रीमती सविता पटेल, कु. सरिता भगत, श्रीमती इंदु दुबे, श्रीमती जानकी सारथी, सुनील प्रधान, तिर्थानन्द पटेल, गिरित राम सिदार, गोवर्धन राठिया, देवनारायण चौहान, श्याम कुमार, गणेश राम राठिया, डालेश्वर पटेल आदि ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। (ब्यूरो प्रमुख :नैना वैष्णव)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments